कुछ पन्नो को
काँट छाँट
कभी एक साथ
कभी बाँट बाँट
ऊपर नीचे
फिर दाँये बाँये
कभी जोड़ घटा
आगे पीछे
सुई से किए
बड़े तीन छेद
धागे को ले
किया आर-पार
बांधा पन्नो को
साथ-साथ
कपड़ा काटा
बस एक सार
ऊपर साधा
फिर खींच-खाँच
और जिल्द चडा
किया लाईं-लेप
काँट छाँट
कभी एक साथ
कभी बाँट बाँट
ऊपर नीचे
फिर दाँये बाँये
कभी जोड़ घटा
आगे पीछे
सुई से किए
बड़े तीन छेद
धागे को ले
किया आर-पार
बांधा पन्नो को
साथ-साथ
कपड़ा काटा
बस एक सार
ऊपर साधा
फिर खींच-खाँच
और जिल्द चडा
किया लाईं-लेप
No comments:
Post a Comment